14 अप्रैल से कसीगा स्कूल में होगा क्रिकेट मुकाबला

0
133


देहरादून। संवाददाता। जहंा विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी इन दिनों आईपीएल 20-20 मैच के रोमांचक मुकाबले का आंनन्द उठा रहे है वहीं कसीगा स्कूल ने भी उसी रोमांच को अपनी पिच पर उतारने तथा देश को होनहार क्रिकेटर प्रदान करने की मंशा से चतुर्थ अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जो 14 अप्रैल से शुरू होगा।

दून क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी मीडिया प्रभारी जावेद बट ने दी। उन्होने बताया कि कांसिगा के संविधान में क्रिकेट को स्वर्णाक्षरों में अंकित करने वाले इस विघालय के चेयरमेन रमेश बत्ता के सपनोें का प्रतिफलन है जिसमें उन्होने अपने स्व. पिता प्रकाश चन्द बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी रमेश बत्ता स्वंय एक उत्साही खिलाड़ी है और उनकी सकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेेंट में प्रतिभाग कराकर, उनकी क्षमता को उन्नति देकर देश का उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदान किये जाये। उन्होने बताया कि 14 अपै्रल को कासीगा स्कूल के प्रांगण में गढ़वाल रेंज के कमिश्नर तथा विघालय के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में उद्घाटन मैच का शुभारम्भ किया जायेगा।

LEAVE A REPLY