मंगलवार से प्रदेश में ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट जारी

0
103


देहरादून। संवाददाता। मंगलवार से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ओलावृष्टि, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है।

इन दिनों सूबे के मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते गर्मी पड़ रही। राजधानी देहरादून में रविवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि मसूरी का अधिकतम 25.1 तक रहा। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल यानी मंगलवार सायं से अगले 48 घंटों में प्रदेश में कहींकृकही आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तूफान की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है। फिलहाल राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह से तेज चटक धूप खिली हुई है। देहरादून का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY