हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा

0
95


देहरादून। हनुमान जन्मोत्सव पर आज मन्दिरों में हनुमान भक्तों की धूम रही इस अवसर पर विशेष पूजा अर्जना की गयी व हनुमान भक्तों ने अपने आराध्य देव के लिए उपवास कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग बली हनुमान को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। वहीं हनुमान जयंती पर बजरंग दल की ओर से शहर भर में दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जबकि विश्व हिन्दू परिषद ने शहर में शोभा यात्रा निकाली।

हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर भर के मन्दिरों में विशेष कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहंा हनुमान भक्तों में जहंा जोश खरोश देखने को मिला वहीं शहर भर के मन्दिरों में दिन भर हनुमान चालीसा का पाठ भी चलता रहा। इस अवसर पर बजरंग दल की ओर से शहर में दुपहिया वाहन रैली निकाली गयी। यह रैली सुबह 10.30 बजे लक्ष्मण चैक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कालेज से शुरू हुई जो सहारनपुर चैक, प्रिंस चैक, तहसील चैक, दर्शनलाल चैक, तहसील चैक, दर्शनलाल चैक होते हुए पल्टन बाजार पहुंची वहंा से केशव रोड होते हुए हिंदू नेशनल कालेज पर सम्पन्न हुई। वहीं विश्व हिन्दू परिषद की ओर से भी शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सड़कों पर हनुमान भक्तों का उल्लास भी देखने को मिला।हमारे देश

LEAVE A REPLY