दशहरे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी और डीएम ने लिया जायजा

0
72

देहरादून। संवाददाता। दशहरा मेला की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला समिति बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष संतोख नागपाल और कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। मेला समिति ने दस से 12 हजार लोगों का मेले में आने का अनुमान लगाया है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुलिस फोर्स को तैयार किया जा चुका है। जो दशहरे में परेड ग्राउंड के चारों ओर चैकसी बरतेगी।

दशहरा का रावण बनकर तैयार हो चुका है, उसके साथ ही कुंभकरण, मेघनाथ का पुतला भी जलने के लिए खड़ा हो चुका है। मेला समिति बन्नू बिरादरी द्वारा भी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।

मेले की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और कप्तान ने भी मौके का मुआयना किया। साथ ही मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पुख्ता कर लिये हैं।

LEAVE A REPLY