108 आपातकालीन सेवा व खुशियों की सवारी पर संकट

0
85


देहरादून। संवाददाता। 108 आपातकालीन सेवा एंव खुशियों की सवारी सेवा में कार्यरत फील्ड कर्मचारियों को भविष्य में राज्य में आपातकालीन सेवाओं का संचालन करने वाली संस्था में वेतन भत्तों व लोकेशन सहित समायोजित करने की मांग को लेकर 108 एंव के.के.एस. फील्ड कर्मचारी संघ ने आज परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया।

108 कर्मियों का कहना है कि इस आपातकालीन सेवा में हम वर्ष 2008 से कार्यरत है। उन्होने कहा कि राज्य में आपातकालीन सेवा का संचालन करने वाली कम्पनी जीवीके ईएमआरआई का उत्तराखण्ड सरकार के साथ हुए करार के अनुसार उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिस कारण उन्हे फील्ड कर्मचारियों की सेवांए समाप्त करनी पड़ रही है। उन्होने कहा कि हमारा सरकार से निवेदन है कि राज्य में 30 अप्रैल के उपरान्त जो भी संस्था आपात कालीन सेवाओं का संचालन करे उस संस्था में इन सभी फील्ड कर्मियों को समायोजित किया जाये। जिससे इन कर्मचारियों के सम्मुख आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। इस अवसर पर अनिल रावत, उपेन्द्र सिंह रावत, शीशपाल कठैत, रमेश चन्द्र डंगवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY