बलूनी स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल, द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला कवार्टर फाइनल में

0
129

देहरादून। संवाददाता। इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में चल रहे एस पी सिन्हा अंडर -15 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून ,ग्रीन वैल्ली स्कूल गाजियाबाद ,एवं द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून कवाटर फाइनल में
पहला मैच सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून एव विद्या जैन पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया जिसमेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या जैन स्कूल ने 9 विकेट गवाकर मात्र 68 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 2 चोंके की मदद से सुमित मिश्रा ने 18 रनों का योगदान दिया जबकि अमन कोठियाल ने मात्र 11 रन देकर 4 विकेट लिए  जबाब में सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून ने मात्र 6.5 ओवर में मात्र एक विकेट गवाकर 72 रन बनाकर जित हासिल की जिसमे सर्विधिक वंसज चैहान ने 5 चोके की मदद से 32 रन बनाए

मैन ऑफ द मैच- अमन कोठियाल
दूसरा मैच ग्रीन वैल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून एवं सेंत जैवियेर स्कूल लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे सेंत जैवियेर स्कूल ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए जिसमे मो उमर ने एक चोके की बदोलत 22 रनों का योगदान दिया जबकि विनोद कुमार ने एक विकेट लिए
जबाब में ग्रीन वैल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून ने मात्र 4 विकेट गवाकर 109 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमे अमन शर्मा ने सर्वाधिक 5 चोके एव एक छक्के की बदोलत 32 रनों का योगदान दिया जबकि मो उमर ने 2 विकेट चटकाए

मैन ऑफ द मैच -अमन शर्मा
तीसरा मैच द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून एव सेंत अंजनी स्कूल लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल ने 8 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे वीर प्रताप ने सर्विधिक 3 चोके एव एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए जबकि मो रहीम ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए जबाब में सेंत अंजनी स्कूल ने 5 विकेट गवाकर क्र मात्र 97रनों पर सिमट गई जिसमे श्रेयस ने 4 चोके की बदोलत 30 रन बनाए जबकि नित्यानंद ने मात्र 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए
मैन ऑफ द मैच नित्यानंद

LEAVE A REPLY