अभिभावक से अभद्र व्यवहार मामलें में एसडीएम ने जांच के आदेश किए

0
84

कोटद्वार। संवाददाता। कोटद्वार में स्कूल यूनिफॉर्म बेचने वाली दुकान के मालिक एक अभिभावक को धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने का वीडियो वायरल होने से यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को लोगों ने दुकान मालिक को खींचकर बाहर निकाला था और एसडीएम को उसके ख़लिफ़ शिकायत दी थी. कोटद्वार के एसडीएम ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग भी स्कूल और दुकानदार के ख़लिफ़ जांच कर रहा है. एसडीएम का कहना है कि दस दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी और स्कूल दोषी पाया गया तो मान्यता रद्द करने की संस्तुति की जाएगी।

बुधवार को कोटद्वार में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिद्धबली यूनिफॉर्म नाम के एक स्कूल ड्रेस विक्रेता ने ड्रेस के मनमाने दाम वसूलने का विरोध करने पर अभिभावक के साथ बदमीजी की थी. वीडियो देखकर गुस्साए अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर ड्रेस विक्रेता और स्कूल प्रबंधन के ख़लिफ़ आक्रोश जताया था।

LEAVE A REPLY