108 कर्मी मांगों को लेकर करेंगे अनशन

0
82


देहरादून। संवाददाता। खुशियों की सवारी और 108 सेवा में कार्यरत कर्मचारी पूर्व वेतन भत्तों और पद की मांग को लेकर परेड मैदान स्थिति धरना स्थल पर डटे हुए हैं।

इससे पहले कर्मचारी भीख मांग चुके है, साथ ही सरकार की सुद्धि-बुद्धि के लिये भी यज्ञ कर चुके हैं। 108 एसोसिएशन के सचिव विपिन जमलोकि ने बताया कि बुधवार से मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया जायेगा। इससे पहले जीएमवीके कंपनी के अधिकारी भी कर्मचारियों से मिलने पहुंचे। लेकिन उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दिया। अब सरकार के साथ नई कंपनी का करार हो चुका है। कंपनी अपने हिसाब से कर्मचारियों को नौकरी पर रख रही है, जिससे कर्मचारियों के वतन भत्तों व पद में कटौती होना तय है।
जमलोकि ने बताया कि बुधवार से 13 जिलों के 13 कर्मचारी बारी-बारी से क्रमिक अनशन करेंगे। यदि सरकार नहीं मानी तो आमरण अनशन और उग्र आंदोलन को कदम उठाया जायेगा।

LEAVE A REPLY