राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान के विरोध में चुनाव आयोग को खून से लिखा पत्र

0
64


अमेठी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से अमेठी के लोगों को गहरा धक्का लगा है। शाहगढ़ ब्लॉक के मनोज कश्यप ने पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग को खून से पत्र लिखा है।

इसमें मनोज ने पीएम मोदी के बयान को अत्यंत पीड़ादायी व करोड़ों देशवासियों को आहत करने वाला बताया है। कहा, पूर्व पीएम राजीव गांधी के कार्यों की सराहना पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी तक कर चुके हैं। बोफोर्स मामले में पूर्व पीएम राजीव गांधी को कोर्ट से क्लीनचिट भी मिल चुकी है।

पीएम मोदी के बयान से अमेठी वासियों में रोष है। मनोज ने कहा कि अमेठी की पवित्र भूमि में राजीव गांधी की भावनाएं समाई हुई हैं।

एमएलसी दीपक सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पत्र को पोस्ट किया है।

LEAVE A REPLY