पब्लिक स्कूल बक्सर ने जीता 14वीं एसपी सिन्हा अंडर-15 का खिताब

0
230


देहरादून। संवाददाता। दी इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में 14वी एस.पी.सिन्हा अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की 32 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि दी इंडियन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आर.के. सिन्हा (राज्य सभा संसद) एवं विशिष्ट अतिथि सरोज पंत (ऋसभ पंत की माँ) के कर कमलों द्वारा किया गया।

फाइनल मैैच रेड क्रिसेंट स्कूल रांची व ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बक्सर पटना के बीच में खेला गया , जिसमें टॉस जीत कर ज्ञान गंगा स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ज्ञान गंगा ने अपने निरधारित 20 ओवर में सभी विकेट गवाकर 172 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे कासिफ अंसारी ने 7 चोके एव 5 छक्के कि मदद से 74 रन बनाये , जबकि सन्नी सचिन तिवारी ने मात्र 33 रन देकर 5 विकेट लिए। जबाब में रेड क्रीसेंट पब्लिक स्कूल ने सभी विकेट गवाकर मात्र 169 रन ही बना सकी ,जिसमें सर्वाधिक सिखर मोहन एक छक्के एव 6 चौके मदद से 44 रन बनाये, जबकि यसस्वी ने मात्र 22 रन देकर 3 विकेट लिए मैन ऑफ़ द मैच यशस्वी शुक्ला बने।

 

विजयी टीम ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बक्सर बिहार को 1 लाख रुपए एवं उपविजेता टीम रेड क्रीसेंट पब्लिक स्कूल रांची को 5,0000 और तीसरे स्थान पर ग्रीन वेल्ली स्कूल गाजियाबाद को 25,000 रुपए की राशि विद्यालय प्रबंधन द्वारा राशि प्रदान की गयी इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन राजीव शर्मा जी एस रेसिडेंशियल स्कूल सासाराम बिहार , बेस्ट बॉलर लक्ष्य बटसिवाल ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद), बेस्ट विकेटकीपर अमन शर्मा ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद , मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट कसिक अंसारी ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बक्सर बिहार,बेस्ट फील्डर सचिन तिवारी रेड क्रीसेंट स्कूल रांची इन सभी को ट्रॉफी प्रदान की गयीद्य फेयर प्ले अवार्ड अमन द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून ।

 मुख्य अतिथि  आर.के.सिन्हा ने अपने अभिवाषण में विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे इस छात्रोपयोगी कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा खेलों की महता को जीवनोपयोगी बताते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ते हुए हम जीवन की चुनोतियों को आसानी से सामना कर सकते हैं स्कूल के चेयरमैन श्री आर के सिन्हा जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उदेश्य प्रतिभावान खिलारियो को उचित अवसर प्रदान कर खेल के प्रति आकर्षण को बढ़ावा देना ही हमारा उदेश्य है और हम इसमे सफल भी हुए हैद्य सिद्धार्थ थापियल ,कुनाल चंदेला ,विजेंद नेगी जैसे खिलाड़ी उभर कर आ रहे है वही ऋसभ पन्त, इशान किशन,जीशान अंशारी जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके अपने विद्यालय के साथ देश का नाम रोशन कर रहे है।

LEAVE A REPLY