पाण्डुलिपि सम्पदा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

0
88

देहरादून। राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशनए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एंव पुराना दरबार आर्कियोलाजिकल एण्ड मैटेरियल कलेक्शन ट्रस्ट देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 18 मई तक चारधाम यात्रा विष्यक पाण्डुलिपि सम्पदा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कैम्ब्रियन हाल देहरादून कैंट मेंं आयोजित किया जायेगा।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इस आशय की जानकारी ट्रस्टी भवानी प्रताप सिंह पंवार ने दी। उन्होने बताया कि ट्रस्ट इस संगोष्ठी के माध्यम से चारधाम यात्रा विषयक पाण्डुलिपि के महत्व को समझते हुए इसको जन सामान्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होने बताया कि इस संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि पदम श्री डाण् श्याम सिंह ट्टशशिष् पूर्व महानिदेशकए प्रकाशन विभाग रहेगें व विशिष्ठ अतिथि डाण् श्रीधर बारिक पाण्डुलिपि मिशन एंव प्रोण् सुधा रानी पाण्डेयए पूर्व कुलपति संस्कृत विघालय हरिद्वार होगी और इनके द्वारा विषय प्रवर्तन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड नृप सिंह नपलच्याल करेंगे। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि प्रोण् शिव प्रसाद नैथानी तथा अध्यक्षीय सम्बोधन प्रोण् यशवन्त सिंह कठोच करेंगे।

LEAVE A REPLY