उत्तराखण्ड की वन संपदा जलकर हो रही खांक, नेता, अफसर सियासत में मशगुल

0
79


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड की वन संपदा धू.धू कर जल रही है और वन विभाग में घमासान छिड़ा हुआ हैण् प्रमुख वन संरक्षक समेत विभाग के 4 अधिकारी विदेश यात्रा पर हैं और कमाल की बात यह है कि विभाग प्रमुख ने वन मंत्री से इसकी अनुमति तक नहीं मांगी थीण् उन्हें सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से विदेश यात्रा की इजाज़त मिल गई थीण् वन मंत्री हरक सिंह रावत इससे इतने नाराज़ हैं कि परोक्ष रूप से इस्तीफ़े की धमकी तक दे डाली है। उधर फ़ायर सीज़न पीक पर है और हालत यह है कि बारिश हो रही है तो आग नियंत्रित हो रही है वरना जंगल जले जा रहे हैं। क्या उत्तराखंड की यही नियति है।

आग की आफत से जूझ रहा उत्तराखंड, अधिकारी स्टडी टूरश् पर निकले विदेश

वन विभाग में 2009 से 2017 ऑनरेरी वाइल्ड लाइफ़ वॉर्डन रहे राजीव मेहता कहते हैं कि जंगल को जंगल की आगए शिकारए पेड़ों की अवैध कटाई जैसे कई खतरों का सामना करना पड़ता है लेकिन वनाग्नि या जंगल की आग सबसे बड़ा ख़तरा है जो वनस्पति और जानवरों को भी भारी नुक़सान करती हैण् मेहता कहते हैं लेकिन यह विडंबना है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां चीड़ के जंगल हैं वहां विभाग के पास आग बुझाने के संसाधन ही नहीं हैं।

 

LEAVE A REPLY