बालाकोट एयरस्ट्राइक भारतीय सेना के लिए बड़ी उपलब्धि; लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह

0
80


दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक पर जीओसी नॉर्दर्न कमांड, लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह का कहना है कि ये भारतीय सेना के लिए बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने कहा कि हमारे विमान दुश्मन के इलाके में गए और आतंकी लॉन्चपैड पर हमला किया। पाकिस्तान ने भी अगले दिन कार्रवाई की लेकिन उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

सिंह ने आगे कहा, ‘डीजीएमओ ने आरटीआई के एक जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर, 2016 में हुई थी। राजनीतिक दल जो कहते हैं, मैं उनमें नहीं जाना चाहता। सरकार द्वारा उन्हें जवाब दिया जाएगा। जो मैंने आपको बताया है वो तथ्य है।’

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर हवाई हमला किया था।

LEAVE A REPLY