ईवीएम और वीवीपैट में अंतर होने पर वीवीपैट होगा निर्णायक

0
57


देहरादून। संवाददाता। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2019 के हार-जीत का परिणाम आज (23 मई) को आ रहा है. वोटों की गिनती के साथ ही फैसला हो जाएगा कि कौन-सी पार्टी सरकार बना रही है. ईवीएम-वीवीपैट से हो रहे इन चुनावों में मतगणना किस तरह होगी, यह हम आपको यहां बता रहे हैं

भारत में लोकसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल हो रहा है. इसमें हर विधानसभा से 5 मतदान केंद्रों के वीवीपैट और इवीएम के वोटों की संख्या का मिलान किया जाएगा. हालांकि इसके पहले कई विधानसभा चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट का मिलान हो चुका है. लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें ईवीएम और वीवीपैट के वोटों का मिलान गलत पाया गया हो.

नियमों के मुताबिक वोटों की गिनती का मिलान वीवीपैट से किया जायेगा.अगर ये काउंट अलग-अलग आता है तो फिर से गिनती की जायेगी. री काउंटिंग में भी अगर ईवीएम और वीवीपैट के मतों की संख्या का मिलान नहीं होता है तो वीवीपैट से मिले मतों का आंकडा अंतिम माना जाएगा।

LEAVE A REPLY