प्रेरणा- दिव्यांगजनों का दल 2 जून को दून से होगा गंगोत्री रवाना

0
185


देहरादून। संवाददाता। बुलंद हौसलों को लेकर दिव्यांग जनों का एक दल गंगोत्री और गोमुख धाम के लिए 2 तारीख को देहरादून से रवाना होने वाला है देहरादून में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के संयोजक डॉक्टर नौटियाल इस बार अपने साहसिक 30 जनों के गंगोत्री गोमुख अभियान में स्वच्छता और पर्यावरण बचाव का संदेश देने जा रहे हैं

डॉ विजय नौटियाल देहरादून से 2 तारीख को 30 सदस्यों के दल के साथ जिसमें से 10 दिव्यांग लोग शामिल हैं उन्हें गंगोत्री से गोमुख की 19 किलोमीटर की पैदल यात्रा करवा रहे हैं इस दौरान गंगोत्री धाम में जो भी कूड़ा कचरा फैल रहा है और यात्रियों द्वारा फैलाया जा रहा है उसकी सफाई करवाएंगे पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता की यह यात्रा 2 तारिक देहरादून से वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास से हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना होगा और में यह दल गंगोत्री धाम से 4 जून को लौटेगा। दिव्यांगजनों की यह यात्रा मानवता का पाठ तो पढ़ाती ही है, साथ ही उनके मार्गदर्शक विजय नौटियाल जैसे लोगों की तरह समाज सेवा की प्रेरणा भी देती है।

LEAVE A REPLY