राहुल-सोनिया की विशेष टीम बताएगी अमेठी सीट पर हार की वजह

0
58


दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अपनी पारंपरिक सीट रही अमेठी में हार के कारणों की विवेचना शुरू कर दी है। इस सीट के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था पर उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

प्रियंका गांधी का राजनीतिक कामकाज देखने वाले कांग्रेस नेता जुबेर खान और यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा ने हार के कारणों की जांच के लिए तीन दिनों से अमेठी में डेरा डाल रखा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिंह का कहना है कि हार की समीक्षा की शुरुआत गांवों से की जा रही है। पार्टी की टीम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर प्रमुखों से मुलाकात करके वजह जानने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों के अंतर से चुनाव में शिकस्त दी है। इसके बाद अमेठी के कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने अपने इस्तीफे की पेशकश भी की थी। कांग्रेस नेता धर्मेंद शुक्ला ने राहुल गांधी के प्रतिनिधि को पत्र लिखकर चंद्रकांत दुबे को हार की वजह बताया था। साथ ही उनकी जांच किए जाने की मांग भी की थी।

LEAVE A REPLY