बालिका निकेतन में किशोरी की मौत के मामले में समिति की जांच पूरी, कल सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

0
70


देहरादून। बालिका निकेतन में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में जांच समिति ने जांच पूरी कर ली है। इसमें विभागीय लापरवाही की भी जांच की गई है। इसके साथ ही कई अन्य पहलू भी इसमें शामिल किए गए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सचिव को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

15 मई को केदारपुरम स्थित बालिका निकेतन के बाथरूम में किशोरी की मौत हो गई थी। 16 मई को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने निरीक्षण कर महिला एवं बाल कल्याण विभाग के निदेशक योगेंद्र यादव की अगुवाई में जांच समिति गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। 18 मई को पहले दिन जांच समिति ने केयरटेकर, अधीक्षिका व किशोरी के साथ रहने वाली बालिकाओं से बातचीत की थी।

इसके बाद 21 मई को समिति के अध्यक्ष ने शासन को पत्र भेजकर जांच के लिए और सात दिन की मोहलत मांगी थी। मंगलवार को 14 दिन बाद समिति के अध्यक्ष निदेशक मेजर योगेंद्र यादव ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई है। दो दिन बाद शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

LEAVE A REPLY