लोकसभा के उपाध्यक्ष पद पर शिवसेना ने ठोका दावा, कहा-इस पर हमारा हक

0
502


दिल्ली। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली प्रचंड जीत के बाद अब एक तरफ जहां लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने लोकसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर दावा ठोक दिया है। गुरुवार को शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राउत ने लोकसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए दावा ठोकते हुए उसपर अपनी पार्टी का अधिकार जताया।

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना 17वीं लोकसभा के उपाध्यक्ष पद की मांग नहीं कर रही है, बल्कि इसपर तो उनका अधिकार बनता है, इसलिए यह बिल्कुल स्वभाविक दावा है। उन्होंने कहा कि यह पद शिवसेना को मिलना ही चाहिए।

इसके अलावा राउत ने राम मंदिर को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जाए, क्योंकि अगर अब भी यह काम नहीं हुआ तो देश की जनता हम पर भरोसा करना छोड़ देगी। वर्तमान में अकेले भाजपा के पास 303 लोकसभा सीटें हैं। एनडीए के पास 350 सीटें हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए अब और किस चीज की जरूरत है?

मालूम हो कि इन चुनाव में शिवसेना 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

LEAVE A REPLY