भारतीय तटरक्षक ने पकड़ा संदिग्ध इंडोनेशियाई पोत, ईरानी चालक दल भी हिरासत में

0
76


दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के द्वारका तट से एक संदिग्ध इंडोनेशियाई पोत को पकड़ा है। सुरक्षा बलों ने ईरानी चालक दल को भी हिरासत में लिया है। पोत पर कुछ संदिग्ध सामान देखे गए थे, जिसकी जांच चल रही है। चालक दल का कहना है कि पोत कुवैत ले जाया जा रहा था।

गुजरात में समुद्री तटों पर अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं, जिन पर भारतीय तटरक्षक कार्रवाई करते रहे हैं। पिछले महीने भारतीय तटरक्षक बलों ने कच्छ के जखौ बंदरगाह से 600 करोड़ रुपये के ड्रग्स सहित छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। समुद्र में तटरक्षक बलों की यह बड़ी कार्रवाई बताई गई थी। यह ड्रग्स पाकिस्तान से भारत लाया जा रहा था।

तटरक्षक बलों ने 100 किलो हेरोइन पकड़ी थी और अलमदीना नामक बोट को अपने कब्जे में ले लिया था। पूछताछ में बोट पर सवार छह पाकिस्तानी क्रू ने बताया था कि वे करांची के हार्बर से भारत आने के लिए रवाना हुए थे। भारतीय तटरक्षक बल के अतिरिक्त निदेशक जनरल वीएसआर मूर्थि के अनुसार, भारतीय तटरक्षक की इस वर्ष की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई थी। पहली घटना मार्च में हुई थी।

LEAVE A REPLY