108 के पूर्व कर्मचारियों ने सचिवालय कूच का प्रयास किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
95


देहरादून। संवाददाता। आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा 108 के कर्मचारियों ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान जहां उनकी पुलिस से झड़पें हुई तो वहीं उन्होने अपनी गिरफ्तारी देकर अपने गुस्से का इजहार किया।

बीती 30 अपै्रल से आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा 108 के 717 कर्मचारी धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। आज आंदोलन का 42वां दिन था। बीते रोज आंदोलरत 32 कर्मचारियों ने अपना सिर मुडंवाकर प्रदर्शन किया था। आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धरना स्थल पर आंदोलरत 108 ेंके सभी पूर्व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया।

इस दौरान जहां सचिवालय से पहले ही लगाये गये बैरिकेटिंग पर उनकी पुलिस से झड़पें हुई वहीं उसके बाद सभी ने सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी गिरफ्तारियां दी। बता दें कि यह कर्मचारी नई कम्पनी में भर्ती किये जाने की मांग कर रहे है। इसके लिए कम्पनी तो तैयार है लेकिन यह कर्मचारी पूर्व के वेतन पर ही समायोजित करने की मांग कर रहे है जिसके लिए कम्पनी की ओर से हा नहींं की जा रही है।

LEAVE A REPLY