बाबा नीम करौली का आध्यात्मिक कैंची मेला आज, भारी संख्या में पहुंचे देश-दुनिया के भक्त

0
119


भवाली। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ ही दुनियाभर की कई प्रख्यात हस्तियों के आराध्य बाबा नीम करौली का कैंची मेला आज भवाली स्थित कैंची धाम में आयोजित किया जा रहा है। यहां भारी संख्या में देश और दुनियाभर से भक्त पहुंचे हैं। तड़के से ही यहां मंदिर के बाहर कई किमी. लंबी लाइन लगी हुई है।

आध्यात्मिक कैंची धाम के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी आस्था है। यही कारण है कि बाबा नीम करौली के भक्त शुक्रवार शाम से ही जुटना शुरू हो गए थे। बताया गया कि सुबह नौ बजे तक करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर लिए थे। वहीं रात 12 बजे तक करीब 25 से 30 हजार भक्त यहां पहुंच चुके थे। मेले के मद्देनजर धाम में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है।

बाबा को हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है
बताया जाता है कि बाबा जन्म से ही संत थे। उन्होंने कई हनुमान मंदिर स्थापित कराए। पहला आश्रम कैंची (नैनीताल) तो दूसरा वृंदावन (मथुरा) में। बाबा को हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है। बाबा ने वृंदावन में महासमाधि ली थी।

बाबा नीम करौली महाराज के अनगिनत अनुयायियों में से एक सरदार मान सिंह नागपाल को उनका सारथी कहा जाता है। मान सिंह 78 साल के हैं और हर साल मेले में पहुंचकर बाबा का ध्यान लगाते हैं। इसी तहर कल रात से ही कई विदेशी श्रद्धालु भी बाबा के ध्यान में बैठे और सुबह दर्शन के लिए लाइन में लगे।

करीब 1.50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल सुबह पांच बजे से कैंची क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात हो गए हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मंदिर में आने-जाने के लिए अलग मार्ग बनाए गए हैं।

रोडवेज के एआरएम ने बताया कि भवाली डिपो की जो बसें बाहर के स्टेशनों से आ रही हैं। उन्हें कैंची के लिए भेजा जा रहा है। नैनीताल, भवाली से कैंची के लिए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। कैंची मेले में शनिवार को करीब 1.50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद
कैंची मेले को देखते हुए शनिवार को भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सुबह चार बजे से इस मार्ग पर तेल के टैंकर, माल भर कर आने-जाने वाले छोटे वाहनों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, रानीखेत को जाने वाले वाहनों को रामगढ़, खुटानी से भेजा जाएगा। भवाली को जाम से मुक्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। कैंची से पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चैबंद
कैंची मेले को शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मेले में चार सीओ, नौ थानाध्यक्ष, 30 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं। 20 हेड कांस्टेबल, 180 सिपाही, 30 महिला कांस्टेबल, 30 यातायात पुलिस के कांस्टेबल, 18 अभिसूचना इकाई के कर्मियों को तैनात किया गया है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है।

ऐसे होगी वाहनों के आवागमन की व्यवस्था
पुलिस कार्यालय के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन शनिवार सुबह पांच बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी, पोखराड़, कश्यालेख शीतला, मौना, ल्वेशाल होकर क्वारब से अल्मोड़ा जाएंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन भवाली से खुटानी बैंड, क्वारब होकर जाएंगे। रानीखेत से आने वाले भारी वाहन खैरना से क्वारब होकर ल्वेशाल मौना, पदमपुरी, खुटानी बैंड होकर भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे। रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रानीखेत आने-जाने वाले यात्री वाहन प्राइवेट वाहनों को भवाली से खैरना तक दोनों ओर कानवाई में एकल मार्ग में भेजा जाएगा। नैनीताल से आने वाले दोपहिया वाहनों को पेट्रोल पंप के भवाली रोड पर मशरूम केंद्र में पार्क करा लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY