मौसम सामान्य होने पर हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू, घांघरिया से 1080 यात्री हुए रवाना

0
76


जोशीमठ। मौसम सामान्य होने पर बुधवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू हो गई। घांघरिया से 1080 यात्री हेमकुंड साहिब और गोविंदघाट से 4335 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं।

इससे पहले हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने मंगलवार को हेमकुंड जा रहे एक हजार तीर्थयात्रियों को घांघरिया में ही रोक लिया था।

हेमकुंड साहिब में बीस साल बाद जून माह में बर्फबारी हुई है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में सोमवार रात और मंगलवार को तड़के बर्फबारी हुई, जिससे यहां एक फीट तक ताजी बर्फ जम गई है।

इसे देखते हुए सीमित तीर्थयात्रियों को ही हेमकुंड भेजा जा रहा है। मंगलवार को करीब पांच हजार तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब भेजा गया, जबकि एक हजार तीर्थयात्रियों को घांघरिया में ही रोक दिया गया था।

मौसम सामान्य होने पर बुधवार को रोके तीर्थयात्रियों को भी हेमकुंड भेजा गया। उन्होंने बताया कि हेमकुंड में बीस साल बाद जून माह में बर्फबारी हुई है। वर्ष 1999 में 17 जून को बर्फबारी हुई थी।

LEAVE A REPLY