चमकी को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को किया सतर्क

0
70


देहरादून। संवाददाता। बिहार में चमकी फीवर से डेढ़ सौ से भी ज्यादा मौतों के बाद उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हालांकि उत्तराखंड में अभी कहीं भी कोई मामला चमकी फीवर से जुड़ा हुआ नहीं पाया गया है फिर भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य महकमे को इसके लिए जरूरी सभी दवाइयों की व्यवस्था करने के साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है।

खतरे से इनकार नहीं
दरअसल विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि उत्तराखंड में भी चमकी का ख़तरा मौजूद ह,ै क्योंकि देहरादून, रामनगर में भी लीची का अच्छा-खासा उत्पादन होता है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीएस रावत ने बताया कि राज्य में चमकी बुखार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

डॉक्टर रावत ने सलाह दी थी कि परिवार में बड़े ख़ासतौर पर यह ध्यान रखें कि धूप में खेलने के बाद बच्चे खाली पेट न सोएं। ऐसा बिल्कुल न हो कि बच्चे दिनभर लीची ही खाएं. शाम को तो बच्चों को पेटभर खाना खिलाना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY