देवभूमि में 48 घंटों के भीतर मानसून पहंचने की उम्मीद, भारी बारिश की संभावना

0
75


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी के अनुसार पूरे राज्य में अगले 48 घंटो में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून लखीमपुर के रास्ते कुंमाऊ मण्डल पहुंचा है। अगले 48 घंटो में पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही बादल छाये रहे और कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जबकि कुमांऊ मंडल के रूद्रपुर में आज सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गयी थी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले कुछ घंटो में कई स्थानों पर ओलावृष्टि, तेज आंधी, व भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि राज्य के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहे है। मानसून के आने से जहां इन जिलो के निवासियों व पर्यटकों को राहत मिलेगी वहीं फसलों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद होगी।

LEAVE A REPLY