कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार की आयकर मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

0
108


दिल्ली। जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ आयकर मामले को रद्द करने की मांग की थी। बता दें कि आयकर विभाग कथित टैक्स चोरी के मामले में शिवकुमार से कई बार पूछताछ कर चुका है।

पिछले साल शिवकुमार से संबंधित विभिन्न संपत्ति पर भी छापेमारी हो चुकी है। शिवकुमार पिछले साल जुलाई और अगस्त में आयकर विभाग के समक्ष पेश हुए थे।
गौरतलब है कि पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

ईडी ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर तीन सहयोगियों सचिन नारायण, अंजनेय हनुमंतैया और एन राजेंद्र की मदद से हवाला कारोबार के जरिए भारी मात्रा में पैसों की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था।

LEAVE A REPLY