शाही शादी के बाद औली हुआ बदरंग, पर्यटन को होगा नुकशान

0
74


देहरादून। संवाददाता। गुप्ता बंधुओं की 200 करोड़ रुपये की शादी से राज्य सरकार को, पर्यटन को भले ही कोई फ़ायदा हुआ हो औली को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर औली अब भी बदरंग नज़र आ रही है. विवाह स्थल के आस-पास गंदगी का साम्राज्य है और सीवर बह रहा है. हाईकोर्ट के सख़्त आदेशों के बाद औली की सफ़ाई में जुटे प्रशासनिक अमले ने भी माना कि अभी यहां बहुत काम किया जाना बाकी है। वहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि टूरिस्ट सीजन में गंदगी होने से नुकशान हो सकता है।

नगर पालिका द्वारा ने औली में गुप्ता बंधुओं के विवाह स्थल से अब तक 29 टन से ज़्यादा कूड़ा उठाया है. लेकिन अब भी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नगर पालिका द्वारा ने औली में गुप्ता बंधुओं के विवाह स्थल से अब तक 29 टन से ज़्यादा कूड़ा उठाया है. लेकिन अब भी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
नगर पालिका द्वारा ने औली में गुप्ता बंधुओं के विवाह स्थल से अब तक 29 टन से ज़्यादा कूड़ा उठाया है. लेकिन अब भी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY