एनपीए के लिए सरकार चलायेगी सौ दिन की स्कीम-सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत

0
76


देहरादून। संवाददाता। राज्य बनने के बाद पहली बार हमारी सरकार ने वन टाईम सेटलमेंट स्कीम चलाई है। जो 1 जुलाई से 7 अक्टूबर चलेगी, सौ दिवसीय इस स्कीम के तहत जो स्टेट कापरेटिव बैक, डिस्टीक्ट कापरेटिव बैंक है, इसमें 18 हजार चार सौ 64 खाते ऐसे है, जिनका एनपीए कभी भरा नहीं है।

391 करोड़ पचास लाख हमारा एनपीए है। एनपीए वसूल करने के लिए जो अभियान पहले चलाया था 21 करोड़ रूपयें उसमे वसूला गया। विशुद्ध एनपीए तीन सौ 71 करोड़ पचास लाख है। इस एनपीए को ठीक करने के लिए वन टाईम सेटेलमेंट स्कीम लागू की जा रही है। स्कीम साढ़े 18 हजार खातो पर अप्लाई होगी।

LEAVE A REPLY