मॉब लिचिंग के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने धरना दिया

0
71


देहरादून। संवाददाता। देश में विगत 4 सालों के दौरान हुई माब लिचिंग की घटनाओं पर विरोध जताते हुए आज बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि देश में होने वाली माब लिचिंग के घटनाएं मानवता को शर्मशार करती है। देश में चार सालों के दौरान 266 माब लिचिंग की घटनाए हुई है।

इनमे अकेले झारखण्ड राज्य में 18 घटनाएं हुई है जो कि एक तरह का राजनीतिक षडयंत्र है। ऐसी घटनाए अन्य राज्यों में भी हुई है जिनमें राजस्थान की घटना प्रमुख है। कहा गया है कि हाल ही में एक युवक को भी पीट पीट कर मार डाला गया था जिसका बहुजन क्रांति मोर्चा विरोध करता है। उन्होने माब लिचिंग विरोधी कानून बनाकर आरोपियों को सजा देने की बात सहित अन्य कई और मांगें भी की है।

LEAVE A REPLY