चक्खूवाला में मिला लावारिस बच्चा अब स्वस्थ, जल्द दिया जायेगा गोद

0
104


देहरादून। संवाददाता। शहर कोतवाली के अंतर्गत चक्खूवाला में नवजात बच्चें को लावारिस छोड़े जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बच्चें को दून महिला अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। मामलें में हमारे संवाददाता आशीष बडोला ने बाल आयोग की आध्यक्ष उषा नेगी से की खास बातचीत। जिसमें उन्हांने बताया कि समाज में लोगों को मानसिकता बदलनी होगी। जिस भ्रूण को पेट में नौ महीने तक रखा उसको जन्म देने के बाद सड़क लावारिस छोड़ना कानूनन अपराध है।

उन्होंने बताया कि बाल आयोग की ओर से इस तरह के अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे। साथ ही समाज की नई पीड़ी को समझना होगा कि उन्हें अपने स्वार्थ के लिए इस तरह का पाप करने से खुद को दूर रखना होगा।

बताया कि बच्चें को दून अस्पताल के निक्कू वार्ड में आईसीयू में सुरक्षित रखा गया है। बच्चा स्वस्थ है, उसका वजन भी ठीक है। हालांकि बच्चें को कुछ चोटे हाथ में जरूर हैं। बच्चें को गोद देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। जिससें उसका भविष्य सुरक्षित हो सकें।

LEAVE A REPLY