राम जन्मभूमि विवाद; याचिकाकर्ता की सुप्रीम कोर्ट से ततकाल सुनवाई करने की मांग

0
59


दिल्ली। राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में एक हिंदू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह मामले का जल्द निपटारा करे। विशारद की ओर से उनके वकील पीएस नरसिम्हा ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष कहा कि मध्यस्थता के पहले राउंड में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी। सुप्रीम कोर्ट मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करे और विवाद का निपटारा करे।

बता दें इस मामले के समाधान के लिए इसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एफएमाई कलिफुल्ला की अध्यक्षता वाले मध्यस्थों के तीन सदस्यीय पैनल को सौंपा गया था। वकील ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल को सौंपे गए इस मामले में ‘ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है।’

LEAVE A REPLY