पंजाबी महासभा की ओर से 20 व 21 जुलाई को लगाया जायेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

0
136

देहरादून। संवाददाता। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 20 व 21 जुलाई को सुभाष रोड़ स्थित गुरूनानक निवास पर लगाया जायेगा। जिसमें सभी तरह के टेस्ट करवाने की सुविधा दी जा रही है। ध्यान रहे निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासभा के महानगर अध्यक्ष पीएस कोचर ने बताया कि मेदांता द मेडिसीटी व उत्तरांचल पंजाबी महासभा देहरादून के तत्वधान में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा।

 

उन्होंने बताया कि शिविर में सभी तरह के ईलाज व टेस्ट निःशुल्क किए जाएंगे। जिनमें बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, मेमोग्राफी, चेस्ट एक्स-रे, पीफट की सुविधा दी जायेगी। साथ ही हदृय रोग विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजी, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव सच्चर, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री जीएस आनंद, अरूण खरंबदा, कपिल भाटिया, देवंद्र पाल सिंह मोंटी, हरीश नारंग आदि मौजूद रहे।

नोट- स्वास्थ लाभ लेने के लिए दिए गए नंबरों पर जल्द कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

  9897009013,  8171608386,    9358108490,   9897274151

 

LEAVE A REPLY