उत्तराखण्ड में तीन सौ लोगों के पासपोर्ट आवेदन रद्द

0
74


देहरादून। संवाददाता। साल 2018 में जिन लोगों ने विदेश यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट आवेदन किया था। उनकी विभागीय-बी जांच के तहत कमिया मिली हैं। जिन्हें लिखित नोटिस भेजने के बाद 45 दिन का समय दिया गया था। मगर वे दोबार त्रुटियों को दूर करने विभागीय अधिकारियों के पास नहीं पहुंचे। जिसके चलते क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी की ओर से 300 लोगों के पासपोर्ट आवेदन रद्द किए जा रहे हैं।

क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि विभाग की ओर से करीब हजार से ज्यादा लोगों को सूचित किया गया था। उनके पासपोर्ट आवेदन में कुछ कमियां पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया था। इसके बावजूद जिसने भी दिक्कतों को दूर नहीं किया है उनके पासपोर्ट रद्द किए जा रहे हैं। बताया कि अधिकतर दिक्कत आवसीय पता, जन्म तिथि व नाम में फेरबदल की होती है। जब ये सब स्पष्ट हो जाता है सभी दस्तावेजों में एक ही जानकारी होती है। उसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन के प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

LEAVE A REPLY