पनपतिया ग्लेशियर में 26 सितम्बर को हो गई थी पश्चिम बंगाल के ट्रैकर की मौत; बर्फ में दबे ट्रैकर का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद

0
137

स्मरण रहे कि इंडियन ऑयल कंपनी के कर्मचारियों का एक दल बद्रीनाथ-मदमहेश्वर पैदल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस दौरान चार ट्रैकर और पांच पोर्टर पनपतिया में फंस गये, जबकि कुछ ट्रैकर और पोर्टर किसी तरह सकुशल निकले आये। पनपतिया में फंसे ट्रैकिंग दल के गुप्र लीडर सुप्रीयो वर्मन की ग्लेशियर में तबीयत खराब होने के कारण 26 सितम्बर को मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य फंसे लोगों को वहां से सकुशल निकाल लिया गया था।

रुद्रप्रयाग (संवाददाता) : अंततः भारी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की स्पेशल पर्वतारोही टीम को पनपतिया ग्लेशियर में बर्फ के भीतर दबे ट्रैकर का शव बरामद हो गया है। हेलीकॉप्टर से ट्रैकर के शव को गुप्तकाशी पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कंपनी के कर्मचारियों का एक दल बद्रीनाथ-मदमहेश्वर पैदल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस दौरान चार ट्रैकर और पांच पोर्टर पनपतिया में फंस गये, जबकि कुछ ट्रैकर और पोर्टर किसी तरह सकुशल निकले आये। पनपतिया में फंसे ट्रैकिंग दल के गुप्र लीडर सुप्रीयो वर्मन की ग्लेशियर में तबीयत खराब होने के कारण 26 सितम्बर को मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य फंसे लोगों को वहां से सकुशल निकाल लिया गया था।

बीते शुक्रवार को किसी तरह एसडीआरएफ की टीम ने बर्फ के अंदर दबे सुप्रीयो वर्मन के शव को निकाला। लगभग डेढ़ सप्ताह तक ट्रैकर का शव बर्फ के अंदर दबा रहा। उसके बाद शव को हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाने के बाद वाहन के जरिये पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि ट्रैकर का शव पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम ने अच्छा कार्य किया है। जिस स्थान पर ट्रैकर की मृत्यु हुई, वह काफी ऊंचाई पर था। इस कारण रेस्क्यू करने में देरी हुई तथा ट्रैकर का शव डेढ़ सप्ताह तक बर्फ में दबा रहा 


LEAVE A REPLY