एटीएम कार्ड चुरा कर खाते से उड़ा लिए एक लाख; पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

0
77

देहरादून (संवाददाता) : अपनी पूर्व मालकिन का एटीएम कार्ड चोरी कर उसके खाते से एक लाख रुपये निकालने वाले पूर्व नौकर को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से 64 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। जो उसने एटीएम से निकाली थी। शेष रकम वह खर्च कर चुका है। मामले में बीते रोज ही पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी। फुटेज से मिले सुराग से आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस के अनुसार मामले में इंद्र बाबा मार्ग निवासी प्रमिला कौल ने बताया था कि वह एक सीनियर सिटीजन है। वह अपने पति के इलाज के लिए मुम्बई गई हुई थी। इसी दौरान किसी ने उसके घर से उनका एटीएम कार्ड चोरी कर उनके खाते से एक लाख रपए निकाल लिये। जानकारी प्राप्त होने पर बैंक से वीडियो फुटेज प्राप्त की गई। जांच में पाया गया कि पीड़िता प्रमिला कॉल के पुराने नौकर ने ही उनका कार्ड चोरी कर रुपये निकाले है।

पुलिस ने आरोपित अनिल वर्मा (मूल निवासी गांव करेड़ा थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश) हाल निवासी गब्बर बस्ती थाना राजपुर को आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 64,500 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पूर्व में प्रमिला कौल के यहां नौकर था। उसको उनके घर की पूरी जानकारी थी। जब उसे प्रमिला कौल के बाहर जाने के बारे में पता चला तब उसने मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जाखन उपनिरीक्षक उमेश कुमार, चौकी प्रभारी आईटी पार्क उपनिरीक्षक सुनील कुमार व उपनिरीक्षक लक्ष्मीप्रसाद शामिल रहे।

LEAVE A REPLY