नहीं थम रहा डेंगू का डंक,  मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी

0
127

 

देहरादून। संवाददाता। सूबें में बरसात खत्म होने के बावजूद भी डेंगू खत्म होता नहीं दिख रहा है। जिसके चलते हर रोज डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट में 37 और नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 231 का आंकड़ा छू चुकी है।

 

दून व तीर्थनगरी हरिद्वार में डेंगू का मच्छर ज्यादा वार कर रहा है। दून में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। जुलाई अगस्त की अपेक्षा बीते सितंबर में डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इस माह कुल 148 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिस तरह के हालात हैं उससे साफ होता है कि अभी डेंगू का मच्छर कुछ और वक्त सक्रिय रहने वाला है।

 

LEAVE A REPLY