राहत शिवर में पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से राहत सामग्री दान करने की अपील की

0
83


वायनाड। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनके क्षेत्र में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई हुई है। ऐसे में वह लोगों के बीच उनकी मदद करने के लिए पहुंचे हैं। सोमवार को वह कैथापोयिल में स्थित एक राहत शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका सांसद होने के नाते मैंने मुख्यमंत्री को फोन किया और उन्हें जल्दी से जल्दी आपकी सहायता करने का अनुरोध किया। मैंने प्रधानमंत्री को भी फोन किया और उन्हें यहां हुई त्रासदी के बारे में बताया। उन्हें बताया कि हमें केंद्र की सहायता की जरूरत है।’

राहत शिविर में राहुल लोगों से मिले और उन्हें राहत सामग्री बांटी। इससे पहले राहुल ने लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं। वायनाड दौरे पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।’ उन्होंने लोगों से बिस्कुट, चीनी, मूंग, दाल, चना, नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है। गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केंद्रों में भेजने को कहा है।

राहुल ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने के बाद ट्वीट किया था , ‘यह देखना हृदयविदारक है कि वायनाड के लोग कितना कुछ खो चुके हैं। हम उन्हें उनके पैरों पर फिर से खड़ा होने में अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।’ गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘मैंने एमईएस ममपाड़ कॉलेज राहत शिविर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम राज्य और केंद्र सरकारों से तुरंत मदद पहुंचाने की अपील करेंगे और हर संभव मदद करेंगे।’

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर चुके हैं। अप्रैल में यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का वायनाड का यह दूसरा दौरा है।

LEAVE A REPLY