रिस्पना का जल स्तर बढ़ा- नदी से सटे मकान खतरे के निशान पर

0
92


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड के सभी ज़िलों में रात भर से बारिश जारी है और इस वजह से राज्य की नदियां, गदेरे उफान पर हैं. कई जगह बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। चमोली के घाट में भारी नुक़सान की भी ख़बर है। देहरादून के बीच से बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदियां भी उफान पर आ गई हैं। इससे इन नदियों के कैचमेंट एरिया में बसी बस्तियों पर ख़तरा मंडरा रहा है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आम तौर पर कूड़ेदान की तरह इस्तेमाल होने वाली रिस्पना नदी साल के इन चंद दिनों में नदी जैसी जैसी दिखती है। भले ही पानी मटमैला हो लेकिन इसका स्वरूप नदी का ही होता है। आम तौर पर कूड़ेदान की तरह इस्तेमाल होने वाली रिस्पना नदी साल के इन चंद दिनों में नदी जैसी जैसी दिखती है। भले ही पानी मटमैला हो लेकिन इसका स्वरूप नदी का ही होता है।
रिस्पना में पानी आने के बाद पुल के नीचे से गुज़रने वाला रास्ता बंद हो गया और यहां से आने के लिए पहुंचे लोगों को अटकना जा पड़ा।

LEAVE A REPLY