भारतीय वायुसेना का 85 वां स्थापना दिवस आज; पीएम-राष्ट्रपति ने दी शुभकामनायें

0
151
  • 8 अक्टूबर 1932 में हुई थी स्थापना 
  • ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स के सहायक के तौर पर हुआ था गठन 
  • भारतीय वायुसेना संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन का भी सक्रिय हिसा रही

नई दिल्ली (एजेंसीज) : भारतीय वायुसेना रविवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां वायुसेना के विमानों ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया और आसमान में कलाबाजियां दिखाईं. इस दौरान वायुसेना के सुखोई जैगवार, तेजस, मिराज, मिग, लड़ाकू विमान सी 17, सी 130जे जैसे मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एयर डिस्पले में शामिल हुए.  सैनिकों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धानोआ ने कहा, ”सभी वायुसेना के योद्धाओं की ओर से मैं राष्ट्र को भरोसा दिलाता हूं कि आसमान में की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए हमारी सेना संकल्पबद्ध है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना के साहसी सैनिकों को सलाम किया और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं.

LEAVE A REPLY