फास्ट फूड मालिक पर चलाई गोेली, पुलिस ने दबोचा

0
96


देहरादून। संवाददाता। राजधानी दून के रायपुर क्षेत्र स्थित नेहरूग्राम में देर रात सरेआम फायरिंग से सनसनी फैल गयी। फायंरिग फास्ट फूड की दुकान मालिक पर की गयी थी लेकिन वह बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल चार लोगों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल व अन्य हथियारों सहित धर दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात लगभग नौ बजे कार सवार कुछ लोग नेहरूग्राम स्थित डोभाल चैक पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों द्वारा फास्ट फूड की दुकान पर खाने का आर्डर किया गया। खाना खाने के बाद जब दुकान मालिक शम्मी क्षेत्री द्वारा जब उनसे पैसे मांगे गये तो वह लोग आग बबुला हो गये और उन्होने शम्मी क्षेत्री से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान उन्होने पिस्टल निकाल ली और शम्मी क्षेत्रों पर दो रांउड फायर झौंक दिये। सरेआम फायरिंग देख आस पास के लोग सकते में आ गये। मौके पर बढ़ती भीड़ देख चारों आरोपी शम्मी क्षेत्री को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व पाठल बरामद की है। आरोपियों के नाम शोभित बौड़ाई निवासी पटेलनगर, संजय उपाध्याय निवासी नेहरूग्राम, आनन्द सिंह पंवार निवासी पटेलनगर व अंकित कपूर निवासी पटेलनगर बताये जा रहे है। जिन्हे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY