एलआईसी जनकल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका- पीके सक्सेना

0
63


देहरादून। संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी स्थापना के 64वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। एलआईसी ने जीवन बीमा को जन जन तक पहुंचाने एंव जनता के धन को जनकल्याण हेतू प्रयोग करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए यह बात आज वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक पी.के. सक्सेना द्वारा कही गयी। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंत तक हमारे पास व्यक्तिगत व्यवसाय के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गो की आवश्यकता नुसार कुल 32 योजनाएं उपलब्ध थे। उन्होने कहा कि हमारे ग्राहक आश्वस्त है कि हम उनकी परिवर्तित आवश्यकताओं और बदलते हुए समय के अनुरूप उत्पाद उपलब्ध करायेंगे।

उन्होने बताया कि वर्ष 1956 में मात्र रूपये 5 करोड की प्रारम्भिक पूंजी के साथ अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली एलआईसी के पास आज 31,11,847.28 करोड़ से अधिक परिसम्पत्तियंा एंव 28,28,320.12 करोड़ से अधिक लाइफ फंड है। मात्र 168 कार्यालयों से शुरूआत करने वाली एलआईसी आज 4851 कार्यालयों, 1 लाख से अधिक कर्मचारियों, 1179 लाख अभिकर्ताओं एंव 2909 करोड़ से अधिक पालिसियों के साथ व्यवसाय को संचालित कर रही है।

LEAVE A REPLY