माया ग्रप ने धूमधाम से मनाया गणेश उत्सव

0
84


देहरादून। संवाददाता। माया ग्रुप आॅफ काॅलेज की ओर से गणपति महोत्सव के अवसर पर सेलाकुई स्थित शैक्षिक संस्थान में गणपित बप्पा की मूर्ति को स्थापित किया गया। साथ ही समाज को संदेश देते हुए जानकारी दी कि गणेश उत्सव पर खासतौर पर गोबर और मिट्टी से बने गणेश जी को ही स्थापित किया जाये। जिससें मूर्ति विर्सजन के समय नदियों का जल दूषित होने से बच सकें।

 

मीडिया से रूबरू होते हुए माया ग्रुप आॅफ काॅलेज की एमडी तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि अक्सर देखा जाता है लोग प्लास्टर आॅफ पेरेस से बनी गणपित बप्पा की मूर्तियों को नदियों में सहला देते हैं। जिससें जल गंदा होने लगता है। इसलिए शुद्ध गोबर की बनी मूर्तियों को ही उपयोग में लाना चाहिए। इस दौरान कालेज प्रागंढ़ में नंदा देवी की ढ़ोली का भी भव्य स्वागत किया गया। ग्रुप की एमडी तृप्ति की ओर से सभी प्रदेशवासियों को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामना दी गई। अंत में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद व भंडारे का आंनद लिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एमएल जुयाल, प्रभा जुयाल, डाॅ आशीष सेमवाल, सौरव जुयाल, ज्योतिष शिवप्रसाद सेमवाल, सुधीर बडोला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY