रानी ने कहा विधायक को पता था, चल रहा गोरखा धंधा

0
103


देहरादून। आशीष बडोला।
पथरियापीर में जहरीली शराब का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। आज एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। मगर सवाल यह उठता है कि शराब के इस गोरख धंधे का मसूरी विधायक को पता था या नहीं, यह सच्चाई खुद मृतक की पत्नी ने बयां की है। वहीं छह साल मासूम डुग्गु आंखों के सामने सब देखते हुए भी अंजान है। जब तक वो समझदार होगी तब तक पिता की तस्वीर ही उसके सामने रह जायेगी।
पथरियापीर में अवैध शराब का धंधा पिछले कई सालों से चल रहा था।

क्षेत्र की गलियों में जहां रौनक होती थी, अब वहां नितांत सन्नाटा पसरा हुआ है। हर जगह से रोने बिलखने की आवाजे खुशहाली को संताप में डूबोती दिख रही है। आखिर कौन है इसका जिम्मेंदार, क्यों पुलिस बनी रही मूक दर्शक। इस जवाब दिया (मृतक सुरेंद्र उम्र 30) की पत्नी रानी ने, खास बातचीत में रोते सुबकते उसने कहा कि जो विधायक पूरी आॅल इडिया की खबर रखते हैं, उन्हें सब पता था, मगर कभी इस काम को बंद करवाने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। खैर नियती को जो मंजूर था, वह तो होकर ही रहेगा। लेकिन सवाल ये उठता है क्षेत्र में जितने लोग जहरीली शराब से काल का ग्रास बने हैं, उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। सरकार को इन आर्थिक तौर पर लचर परिजनों की सुध लेते हुए मुआवजे की घोषणा तो करनी ही चाहिए। शायद तब ही इस गलती का पश्चताप हो सकें।

LEAVE A REPLY