बढ़ती आबादी कैंसर की तरह, चैथी स्टेज के बाद कोई इलाज नहींः केंद्रीय मंत्री गिरिराज

0
132


दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की बढ़ती आबादी, कैंसर बीमारी के सेंकेड स्टेज की तरह है। अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो यह चैथे स्टेज में पहुंच जाएगी फिर कोई इलाज नहीं होगा।

जनसंख्या नियंत्रण पर आयोजित सेमीनार में गिरिराज ने कहा, अब जरूरी है कि इसे रोकने के लिए कड़े कानून बनें। जो इसे तोड़े उसका वोट डालने का अधिकार छीनने और आर्थिक प्रतिबंध लगाने जैसे कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

गिरिराज ने कहा, बढ़ती आबादी पर काबू पाने के उपायों का जो विरोध करते हैं वे इस बहस में धर्म ले आते हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं कि जहां बहुसंख्यकों की आबादी गिरती है, वहां सामाजिक सद्भव बिगड़ जाता है। चीन की भारत को भी इस दिशा में कठोर कानून बनाना चाहिए।

LEAVE A REPLY