पहले चरण में तीस चर्म कारीगरों को बांटे टूल किट

0
93

काशीपुर। खादी और ग्रामाद्योग आयोग देहरादून के चर्म उद्योग के तकनीकी विशेषज्ञ एवं सहायक निदेशक राकेश कुमार ने चर्म उद्योग की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विभिन्न उत्पादों में चमडे़ का उपयोग के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि एवं राज्य निदेशक राम नारायण ने कहा कि विभाग ने 200 चर्मशिल्प कारीगरों को टूल किट देने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में तीस लोगों को टूल किट दिए गए है। मौके पर सहायक निदेशक बीएस कंडारी,जेएस मलिक, गजेंद्र सिंह, जाकिर हुसैन, नईमुदीन समीर खान भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY