पिथौरागढ़ में 64 लाख की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0
85

पिथौरागढ। संवाददाता। पिथौरागढ़ में 64 लाख की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तारपिथौरागढ।संवाददाता। उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के बीच पिथौरागढ़ पुलिस ने बीते 24 घंटों में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों से 64 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। गंगोलीहाट में दो जगहों पर 780 पेटी और ओग्ला में 616 पेटी शराब पकड़ी गई है।अवैध शराब के साथ 3 तस्करों की गिरफ्तारीअवैध शराब के साथ पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

संबंधित मामले में पिथौरागढ़ एसपी आरसी राजगुरू का कहना है कि ओग्ला में पकड़ी गई शराब के मामले में आबकारी विभाग की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि लायी जा रहा कि शराब पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होनी थी। मगर इससे पहले ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद क्षेत्र में नाकेबंदी करते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू किया। निशानदेही पर जब वाहन रोका गया, तो वाहन में बैठे लोग घबराते हुए जवाब देने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग की तो भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। वहीं इस मामलें में पुलिस,  आबकारी विभाग की मिली भगत का अंदेशा भी जता रही है। पुलिस मामलें की जांच करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY