आज गांधी जयंती पर एनएचएआई हाईवे पर रखवाएगा डस्टबिन

0
82

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारी बुधवार गांधी जयंती पर सुबह 11 बजे काठगोदाम. काशीपुर और रामनगर में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने वाले पोस्टर चस्पा करने के साथ जैविक-अजैविक कचरा डालने के लिए डस्टबिन भी रखेंगे। 27 अक्तूबर तक जमा होने वाला कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट से रीसाइकिल भी कराएंगे।

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर के राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों को आदेश जारी कर कहा है कि वह अपने-अपने यहां गांधी जयंती पर लोगों को आसपास का माहौल साफ रखने का संदेश दें। सार्वजनिक स्थलों में जैविक और अजैविक कचरा रखने के लिए अलग डस्टबिन भी रखें। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एनएच मुख्य अभियंता से लेकर सभी अफसर बुधवार को गांधी जयंती पर काठगोदाम, काशीपुर, रामनगर में सार्वजनिक स्थलों पर दो-दो डस्टबिन रखेंगे। लोगों को स्वच्छता का संदेश देने वाले पोस्टर चस्पा करेंगे। हर जगह अफसर-कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें हैं। 27 अक्तूबर को सभी डस्टबिन से अजैविक कचरा इकट्ठा कर री-साइक्लिंग प्लांट में रीसाइकिल को भेजा जाएगा।

जैविक-अजैविक कचरे में ये चीजें रहेंगी शामिल

– सूखा कचरे में रद्दी कागज, गत्ता, लोहा, कांच, कपड़ा, प्लास्टिक

– चमड़ा, पालीथिन, टूटे डिब्बे, रबर, धातुओं के टुकड़े, कार्डबोर्ड

LEAVE A REPLY