आईएनएक्स केसः चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा

0
125

दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी।

जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने सीबीआई की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से अपना जवाब दायर करने को कहा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर की तिथि तय की।

चिदंबरम इस समय न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका 30 सितंबर को खारिज कर दी थी। अदालत के इस फैसले को चुनौती देने के लिए चिदंबरम ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

LEAVE A REPLY