बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में वाहनों की आवाजाही के लिए खुला

0
109

जोशीमठ। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि दो दिनों तक सुचारु रहने के बाद शुक्रवार को फिर लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। वहीं आज सुबह चमोली जिले में मौसम सामान्य हो गया। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही निचले क्षेत्रों में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। रुद्रप्रयाग जनपद में भी मौसम साफ है। यहां धूप खिली हुई है।
पुलिस प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे करीब 800 तीर्थयात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ठहराया था, जबकि लगभग 1000 तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम में ही रोक लिया गया था। आज सुबह हाईवे सुचारु होने के बाद तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य को भेजा गया।

लामबगड़ क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद भारी बारिश हुई। इसके चलते अपराह्न तीन बजे लामबगड़ चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए। इसके बाद पुलिस के जवानों ने यात्रा वाहनों की आवाजाही रोक ली।

LEAVE A REPLY