आरूषि हत्या कांड का आखिर दोषी कौन है

0
145

देहरादून। संवाददाता। ऐसा पहली बार नही हुआ जब नोएडा के चर्चित आरूषी मर्डर केस में तलवार दंपत्ति निर्देाश साबित हुए हो, इससे पहले भी सीबीआई द्वारा अंतिम रिपोर्ट फाइल कर मामलें को खत्म कर दिया गया था, मगर फिर मामलें ने तूल पकड़ा। पूरा देश जानता है कि क्यों आरूषि की हत्या हुई,

शायद इसलिए ही कि नासमझ बच्ची के अपने घरेलू नौकर हेमराज के साथ गलत रिश्ते थे, वहीं पूरे देश में चर्चा ये भी रही कि पिता राजेश तलवार ने बेटी आरूषि को नौकर के साथ आपत्ति जनक हालत में देखा था, जिसके बाद हेमराज पर लोहे की राॅड से सिर पर वार किए गए, इसी बीच आरूषी बीच बचाव करने आई तो हेमराज के साथ ही उसकी भी गुस्सें में हत्या हो गई।

सभी लोग सच जानते हुए भी कोर्ट के सामने नतमस्तक हैं। फिलहाल आरूषि के पिता राजेश तलवार और मां नुपुर तलवार को आठ साल बाद एक बार फिर से राहत की सांस जरूर मिली है। मगर सवाल ये उठता है क आरूषि की हत्या आखिर किसने और क्यों की, जिसका पता सीबीआई और कोर्ट तक नहीं लगा सकी है, या मामलें को नजर अंदाज किया गया,

शायद सीबीआई द्वारा केस को लंबा जरूर खींचा गया। मगर कोई साफ परिणाम सामने आता नहीं दिख रहा हैे।
बता दे कि डा. राजेश तलवार नोएडा के चर्चित डाक्टर हैं, इसी रसूख के चलते उनके पुलिस और कोर्ट और सीबीआई में अच्छी पकड़ है। घटना के बाद से ही इस तरह की बात चर्चा में थी। खैर जो भी हो मगर उस नासमझ और नौकर की हत्या का दोषी अब किसे ठहराया जाना उचित होगा।

LEAVE A REPLY