बंगाल में हुए नरसंहार पर बजरंग दल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया

0
112

 

देहरादून। बजरंगदल द्वारा पश्चिम बंगाल में निर्दाेष हिंदुओं की हत्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जधन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है। कहा गया कि बंगाल वहाँ के हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।

पिछले अनेक वर्षो से पश्चिम बंगाल के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक  आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है।  आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है। बजरंग दल राष्ट्रपति से यह माँग करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। व बंधु प्रकाश पाल परिवार हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय। ज्ञापन देने वालो मे बजरंगदल के विभाग संयोजक विकास वर्मा, उमेश चानना, श्याम शर्मा,विजय मिश्रा सहित कई लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY